Tips-Hindi-Mein
Headlines News :

Blog Tricks

Powered by Blogger.

Latest Post

6

Written By Unknown on Friday 7 December 2012 | 05:09& 2 comments

5


4


3


2


1


Blogger maker software Artisteer.3.0.0.

Written By Unknown on Wednesday 17 October 2012 | 19:58& 1 comment

ब्लॉगर टेम्पलेट बनाने का सॉफ्टवेयर Artisteer.3.0.0.
पहला और अनूठा उत्पाद, वेबपेज के लिए स्वचालन डिजाइन जो तुरन्त बनाता है, एक शानदार प्रकृति, एमएस Joomla के लिए अद्वितीय टेम्पलेट्स,अपने ब्लॉग के लिए विषय या एक HTML पृष्ठ पेशेवर Joomla!, और Drupal, टेम्पलेट्स, मिनटों में शांत वेबसाइट डिजाइन, इस्तेमाल में आसान Photoshop, सीएसएस, HTML या अन्य प्रौद्योगिकियों को सीखने की जरूरत नहीं Export as थीम के रूप में या सीएमएस टेम्पलेट Artisteer के साथ आप तुरंत एक वेब डिजाइन विशेषज्ञ, संपादन और ग्राफिक्स टुकड़ो को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं मिनटों में सबकुछ , किसी तकनीकी कौशल की जरूरत नहीं

ajab gazab

अज़बगज़ब अज़ब-गज़ब की श्रृंखला में पेश है :- उँगलियों का कमाल

how to setup blog title in two color

आपने ब्लॉग के टाईटल को दिखाएं दो रंगो में

बड़ा ही आसान है ये सब करना पर कैसे, आइये जाने कैसे किया जाता है ये सब ये कमाल है एक छोटे से HTML कोड का, कोड नीचे दिया जा रहा है :-

.innerLeft h6{float:left;width:575px;color:#000;line-height:30px;font-size:27px; font-weight:bold;margin:-10px 0 0 0;} .innerLeft h6 span{color:#F60;font-size:27px;font-weight:bold;}

अब आपको करना क्या है :- पहिला स्टेप :- डिज़ाइन बटन पर कलिक करें  

यू-टयूब से विडियो डाउनलोड कैसे किये जायें

यू-टयूब से विडियो डाउनलोड कैसे किये जायें

आज मैं आपसे इस विषय पर चर्चा करना चाहूँगा | वैसे तो इस विषय पर बहुत से लेख लिखे गए हैं और आगे भी लिखे जाते रहेंगे कयोंकि जब आमजन विडियो डाउनलोड करना चाहेगा उसे ये जरूरत महसूस होगी की विडियो डाउनलोड कैसे किया जायेगा | विडियो डाउनलोड के बहुत से सोफ्टवेअर आपको विडियो डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे | परन्तु ये सोफ्टवेअर इन्स्टाल करने पर आपके कम्प्यूटर की कुछ न कुछ मेमोरी का पर्योग जरूर करतें हैं | ये सोफ्टवेअर इंस्टाल होने के बाद जब आपके कम्प्यूटर के मेमोरी का पर्योग करते हैं तो आपके कम्पूटर की कुछ ना कुछ स्पीड परफॉरमैन्स पर भी असर जरूर डालते हैं | इस के साथ ही ये आपके कम्प्यूटर में स्थापित हार्ड डिस्क का कुछ ना कुछ स्पेस भी पर्योग करते हैं |

आप भी बनाएं आपने ब्लॉग के साइडबार पर टेक्स्ट एवं इमेज स्क्रोलबार

image

आप नीचे लिखे कोड को कॉपी करें व जहाँ-जहाँ पर टेक्स्ट बोल्ड लिखा हुआ है उस जगह पर अपना टेक्स्ट लिखें |  ऐसा करने के लिए आप नोट पैड का इस्तेमाल कर सकते है | मैं Notepad ++ 5.8 का इस्तेमाल करता हूँ, कयोंकि इस नोट पैड में आप कोई भी कोड लिखने के बाद इसी में रन टूल में दी गई लिस्ट के अनुसार अपनी मनपसंद के ब्राउजर में  अपने द्वारा सम्पादित किये गए कोड को देख सकते हैं कि आपका कोड ठीक से काम  कर रहा है जा नहीं | आप इस नोट पैड को यहाँ पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं Download

आप यही कोड यहाँ से  भी डाउनलोड करके इस अपने कम्पूटर में स्टोर कर सकते हैं| जब आप इस कोड को जिस नोट पैड पर मैं काम करता हूँ, अगर आप उसी नोट पैड पर पेस्ट करने के बाद सेव करेंगे तो इसे सेव एज टाइप में (यह आप्शन जब सेव एज डायलाग बाक्स के सबसे नीचे होती है ) Hypertext markup langauge File format चुन कर फाइल कोई भी नाम दे कर सेव कर लें | image1

  

आपने यहाँ पर ये कोड तो देख लिया  |  आप इसे अपने ब्लॉग पर लगाना भी चाहेंग Add सबसे पहिले अपने ब्लॉग पर लागइन कीजिये, लागइन करने के बाद नीचे दिखाई दे रही इमेज अनुसार आपकी सक्रीन दिखाई देगी | डिज़ाइन बटन पर कलिक करें

Add a Gadget पर कलिक करें | कलिक करने के बाद आपको स्क्रीन इस तरह से नज़र आएगी |

यहाँ पर आप html/javascript gadget पर कलिक करें| यहाँ पर कलिक करने के बाद आपको स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखाई देगी |

लास्ट स्टेप : यहाँ पर टाइटल पर अपने स्लाइडर का नामकरण, आप जो भी रखना चाहें भरें व कान्टेक्ट वाले खाने में कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर दें |  कोड पेस्ट करने के बाद सेव बटन पर कलिक करें | ऐसा करने के बाद ये सलाईडर आपके ब्लॉग के साइडबार में दिखने लगेगा | किसी भी तरह की मुश्किल के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं|


 
Support : A Brand Name : Tips Hindi Mein | City Jalalabad
Copyright © 2012. Tips-Hindi-Mein - All Rights Reserved
Template Created by Vaneet Nagpal Published by Tips Hindi Mein
Proudly powered by Blogger